Thought Miner… Intellect Inspirer …
I came across a lovely poem (given below) that really expresses a basic conundrum of destiny… the poet goes on to wonder who decides which stone becomes a divine idol and which one becomes a gravel on the road. Which paper becomes a mythological epic that is revered and which one becomes piece of scrap…
The poet brilliantly expresses how talent keeps chasing its due and luck favours the destined… While I am sharing this poem, it certainly has triggered a chain of thoughts on whether it’s the destiny or the luck of a human being that drives his future or is it something to do with the strength of his strong desires as confirmed by the Rhonda Byrne’s & Pauli Coelho’s of life when they say that the secret lies in the strength of your desire and which in turn commands the universe to help you succeed.
I will soon assimilate my thoughts and share them. Meanwhile read on and enjoy.
कोई तो है जो फैसला करता है
पत्थरों के मुकद्दर का
किसे ठोकरों पर रहना है
किसे भगवान् होना है
जरूर कोई तो लिखता होगा…
कागज और पत्थर का भी नसीब…
वरना ये मुमकिन नहीं कि…
कोई पत्थर ठोकर खाये और
कोई पत्थर भगवान बन जाये…
और कोई कागज रद्दी और
कोई कागज गीता बन जाये ।
हुनर सड़कों पर तमाशा करता है
और किस्मत महलों में राज करती है ।
सोचने वाली बात ….
यदि गलत चाबी से
ताला नहीं खुलता तो
गलत कामों से
स्वर्ग का ताला कैसे खुलेगा ।
जन्म निश्चित है
मरण निश्चित है
कर्म अच्छे हैं
तो स्मरण निश्चित है ।
ये नादानी भी सच में बेमिशाल है
अंधेरा है दिल में;
और मंदिरों में दिया जलाते हैं ।
आए हो निभाने जब किरदार जमीं पर;
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिशाल दे ।
दो जहां के बीच फर्क
सिर्फ एक साँस का है,
चल रही तो यहाँ,
रुक गई तो वहाँ ।
मन्नत के धागे बाँधो,
या मुरादों कि पर्ची
वो देगा तभी;
जब होगी उसकी मर्जी ।
Poem Courtesy: Suvichar.co.in
Pragmatic poem… Liked it.. 💯👍
LikeLike